
शोभायात्रा व सांस्कृतिक आयोजनों से गूंजेगा मेवाड़
उदयपुर, 21 मई। स्वाभिमान, शौर्य और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण के प्रतीक महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती के उपलक्ष्य में उदयपुर शहर में 22 मई से 28 मई तक सात दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का समापन 29 मई को विशाल शोभायात्रा व सभा के साथ होगा। सभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि अतिथि होंगे।
संयोजक प्रेमसिंह शक्तावत ने बताया कि इस ऐतिहासिक समारोह का आयोजन मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान, नगर निगम उदयपुर तथा संभाग के विभिन्न समाजों और संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इसमें सैकड़ों सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और सेवा संस्थाएं सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं।
सप्ताहभर के आयोजनों के तहत 22 मई (गुरुवार) को कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:30 बजे हल्दीघाटी में माटी पूजन से होगी। इसके बाद गोगुन्दा राजतिलक स्थली पर पूजा-अर्चना, प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक किया जाएगा।
23 मई (शुक्रवार) को प्रातः 9:00 बजे राणा प्रताप नगर स्टेशन और सायं 5:00 बजे भुवाणा चौराहे पर प्रतिमा पूजन किया जाएगा तथा सायं 7:00 बजे रेती स्टैंड भीलू राणा चौराहे पर महाआरती का आयोजन होगा।
24 मई (शनिवार) को प्रातः 8:00 बजे मोती मगरी स्मारक पर महाराणा प्रताप, भीलू राणा और हकीम खां सूरी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद माँ पन्नाधाय की पूजा व गोष्ठी होगी। सायं 5 बजे महाराणा उदयसिंह को नमन और शौर्य पूजन किया जाएगा।
25 मई (रविवार) को सुबह 8.30 बजे भामाशाह प्रतिमा पूजन, शाम 5.30 बजे चेटक अश्व पूजन, मातृशक्ति द्वारा शौर्य तलवार रास, स्केटिंग और डर्ट बाइक प्रदर्शन, देशभक्ति नृत्य और अखाड़ों के हैरतअंगेज करतब शामिल हैं।
26 मई (सोमवार) को
प्रातः हाड़ीयानी चौराहा पर हाड़ीयानी पूजा और दीप प्रज्वलन होगा। सायं प्रतापनगर में मूर्ति पूजन तथा झाला मान स्मृति संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
27 मई (मंगलवार) को
आरसीए में प्रतिमा पूजन के बाद होटल द पार्क क्लासिक में रक्तदान शिविर होगा। सायं गवरी चौराहा पर विशेष आयोजन किए जाएंगे।
28 मई (बुधवार) को प्रातः सिटी रेलवे स्टेशन पर हल्दीघाटी की पावन माटी से पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा। सायं प्रतिमा पूजन, प्रतापनगर और गणगौर पाट पर दीप प्रज्वलन, 485 दीपों से दीपोत्सव, भूताला बस स्टैंड पर आरती तथा “एक शाम महाराणा प्रताप के नाम” सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नारायण फार्म, बड़गांव में होगा। रात्रि 9:00 बजे भव्य आतिशबाजी की जाएगी।
29 मई (गुरुवार) को समारोह का अंतिम दिन प्रातः 8:00 बजे चेटक चौराहा से भव्य शोभायात्रा का रहेगा। उदयपुर के सभी समाजों और संगठनों की भागीदारी रहेगी।
इस आयोजन में भाग लेने वाले प्रमुख संगठनों में महाराणा प्रताप सेना, हिन्दू जागरण मंच, श्रीराम सेना, पन्नाधाय सेवा संस्थान, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, ओम बन्ना सेवा संस्थान, बजरंग सेना, श्रीराम बजरंग दल, महाकाल सेना, पतंजलि योग समिति, विद्या प्रचारिणी सभा, भारत विकास परिषद आदि शामिल हैं। स्केटिंग क्लब, डर्ट बाइक क्लब, महिला इकाइयाँ और युवा संगठन भी सहयोग देंगे।
सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार सहित इस गौरवशाली आयोजन में भाग लें और महाराणा प्रताप के जीवन मूल्यों को आत्मसात करें।