ढाका, 16 दिसंबर । बांग्लादेश में विजय दिवस पर सोमवार को राष्ट्रीय शहीद स्मारक से अवामी लीग के सात नेताओं और कार्यकर्ताओं को दोपहर करीब 12:30 बजे शहीद बेदी के पास हिरासत में ले लिया गया। यह राष्ट्रीय स्मारक राजधानी ढाका से लगभग 35 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम के सावर में स्थित है। यह लोग पुष्पांजलि अर्पित करने गए थे।
ढाका ट्रिब्यून समाचार पत्र के अनुसार आशुलिया पुलिस स्टेशन के प्रभारी अबू बक्कर सिद्दीकी ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों में ढाका जिला अवामी लीग के पूर्व महासचिव और ढाका जिला परिषद के अध्यक्ष और ढाका-19 निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व सांसद मिल्टन महबुबुर रहमान शामिल हैं। अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के अनुसार ढाका-19 निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ताओं का एक समूह महबुबुर रहमान के नेतृत्व में वहां गया था। वहां मौजूद ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूसी शाखा और अशुलिया पुलिस के अधिकारियों ने सात लोगों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, अंतरिम सरकार ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।