
गिरिडीह, 8 मई । जिले में डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले सात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पकड़े गये सातों अपराधी आसपास के जिलों में डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। गुरुवार को गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी डा विमल कुमार ने बताया कि विगत एक मई की रात गांडेय थाना के भलुआ निवासी मुन्ना मंडल एवं उमेश मंडल के घर में बाइक पर सवार 10 अज्ञात अपराधियों ने डकैती को अंजाम दिया था।
इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।
टीम ने सात अपराधियों को लूट की योजना बनाते हुए चोरी की मोटरसाईकिल एवं आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
इनके पास से एक देशी कट्टा और तीन जिन्दा गोली, मोबाइल, चोरी की बाइक एवं नगद राशि बरामद की गयी है ।
गिरफ्तार अपराधियों में गिरिडीह, जामताड़ा , देवघर , दुमका के रहने वाले हैं और वहां मामला दर्ज है। इनका लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है।
गिरफ्तार अपराधियों में राजू मंडल उर्फ हरिनन्दन , गोपाल यादव , मोतिउल रहमान, माजीद अंसारी, आसिफ अंसारी, नाजिर अंसारी और सलाउद्दीन अंसारी शामिल हैं ।