ठंडे पानी की मशीन का लोकार्पण 

कोलकाता, 19 मई। ‘भगवान को वह मानव प्रिय है जो उनके भक्तों एवं सृष्टि के प्राणी मात्र की सेवा करता है। जल सेवा अति उत्तम सेवा है। खंडेलवाल परिवार साधुवाद के पात्र हैं जिन्होंने ठंडे जल की सेवा की व्यवस्था की है।’–ये उद्गार हैं पूज्य स्वामी हृषिकेश महाराज के,जिन्होंने श्री कृष्ण कुमार-अमिता खंडेलवाल के सौजन्य से बागबाजार अवस्थित गौडी़य मठ के प्रांगण में ठंडे पानी की मशीन के लोकार्पण पर आशीर्वाद स्वरूप बोल रहे थे।

ठंडे पानी की मशीन का उद्घाटन किया पूर्व डिप्टी मेयर एवं पार्षद श्रीमती मीना पुरोहित व पार्षद श्री विजय कुमार ओझा ने। लोकप्रिय गायक सत्यनारायण तिवाड़ी ने सेवा गीत का सस्वर पाठ किया तथा कुशल संचालन किया वरिष्ठ समाजसेवी महावीर प्रसाद रावत ने। वृंदावन राधा कुंड गौड़ीय मठ  से पधारे भक्ति वैभव वन महाराज ने अंगवस्त्र पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।कृष्ण कुमार खण्डेलवाल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

मधुसूदन महाराज, अनन्तदेव महाराज, सांवरमल अग्रवाल, कृष्ण तुलस्यान,लड्डू गोपाल खूंटेटा,सुभाष खंडेलवाल,महावीर बजाज,आमोद खंडेलवाल,मनोज परासर,चन्द्र कांत सराफ, राधेश्याम खंडेलवाल, सीताराम  तिवारी,मनोज खंडेलवाल,सावित्री देवी रावत,नवीन खंडेलवाल, पद्मा बागडी़,सज्जन शर्मा, राजकुमारी खंडेलवाल,गायत्री बजाज,सुजाता खंडेलवाल प्रभृति गणमान्य व्यक्तियों की सराहनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने भगवान के चंदन श्रृंगार का दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।