सीहोर, 20 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के भेरुन्दा थाने में आपसी कहासुनी के बाद एक नौकर ने अपने मालिक की हत्या कर दी। भेड़ों को चराने वाले नौकर ने अपने ही मालिक से वेतन के 10 हजार रुपए मांगे थे। मालिक के इनकार करने पर आवेश में आकर नौकर ने मालिक को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजस्थान के उदयपुर जिले के गांव कलवा निवासी बद्रीप्रसाद (70) की भेड़ों को लेकर नीमच जिले के अथवाखुर्द निवासी भैरवलाल राजस्थान से मध्यप्रदेश में लेकर आया था। इस दौरान वह सीहोर की ओर से भेड़ों को लेकर भैरूंदा की ओर आ रहा था। तभी कल सिंहपुर गांव मुख्य मार्ग पर भैरवलाल ने भेड़ मालिक बद्रीप्रसाद से अपने वेतन के 10 हजार रुपए मांगे। भेड़ मालिक ने पैसे देने से इंकार कर दिया।
इस दौरान दोनों के बीच कहा सुनी होने लगी और मामला झगड़े तक पहुंच गया। विवाद इतना बढ़ गया कि भैरवलाल ने अपने ही मालिक बद्रीप्रसाद की डंडे से पिटाई करना शुरु कर दी। उसने मालिक के सिर पर डंडा तब तक मारा जब तक की वह मर नहीं गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घटना की सूचना लाड़कुई पुलिस चौकी में दी जहां पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी भैरवलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।