कोलकाता, 29 नवंबर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने राज्य के लोगों की मदद के लिए एक टीम उत्तरकाशी भेजी है।

ममता बनर्जी ने एक्स पर कहा, “हमनें अपने लोगों की मदद के लिए एक टीम उत्तरकाशी भेजी है। नयी दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय के संपर्क अधिकारी राजदीप दत्ता के नेतृत्व में यह टीम उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे श्रमिकों को पश्चिम बंगाल में उनके घरों तक पहुंचाने में मदद करेगी।”

उन्होंने कहा कि टीम में शुभब्रत प्रमाणिक (मोबाइल 8981200471), सोमनाथ चक्रवर्ती (मोबाइल 8130258750) व राजू कुमार सिन्हा (मोबाइल 9968732695) शामिल हैं।

बनर्जी ने सभी प्रकार का समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी टीम हमारे तीन श्रमिकों की सुविधा के लिए एक कार से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई है। हमारे 3 श्रमिकों में मनीर तालुकदार पुत्र के तालुकदार, कूचबिहार, सेविक पखेड़ा पुत्र असित पखेड़ा, हरिणाखली व जयदेव प्रमाणिक पुत्र तापस प्रमाणिक, निमडांगी, हुगली शामिल हैं।