घर के अंदर बेटे की लाश, बाहर पेड़ से लटका मिला पिता का शव

कोलकाता, 26 अप्रैल । हावड़ा के बेलूड़ थाना अंतर्गत ठाकुरपुकुर क्षेत्र में शनिवार सुबह पिता पुत्र के शव एक साथ मिलने से सनसनी फैल गई। घर के अंदर युवक की लाश जमीन पर पड़ी मिली, जबकि कुछ ही दूरी पर एक पेड़ से उसके वृद्ध पिता का शव लटका मिला।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान 75 वर्षीय सुभाष पाल और उनके 28 वर्षीय बेटे अजीत पाल के रूप में हुई है। बताया गया कि शनिवार सुबह कुछ स्थानीय लोग जब टहलने निकले तो उन्होंने पास के एक पेड़ से एक बुजुर्ग का शव लटका देखा। शोर मचते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। जब शव की पहचान हुई तो कुछ लोग सुभाष के घर खबर देने पहुंचे। लेकिन घर का नज़ारा देखकर सब सन्न रह गए।

घर के अंदर फर्श पर अजीत का शव पड़ा था, जिसके गले में गमछा बंधा हुआ था। पुलिस को शक है कि युवक ने पहले घर के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की और उसके बाद यह दृश्य देखकर पिता ने भी खुद को पेड़ से लटका लिया।

मौके पर पहुंची बेलूड़ थाने की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि दोनों ने पारिवारिक तनाव के चलते आत्महत्या की है। हालांकि, आत्महत्या के पीछे की असली वजह क्या थी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस ने इस दोहरी मौत के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पड़ोसियों के अनुसार, सुभाष की पत्नी का निधन करीब एक साल पहले हो गया था। तब से घर में केवल सुभाष और उनका बेटा अजीत ही रह रहे थे। अजीत एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। दोनों के व्यवहार में हाल के दिनों में कोई असामान्य बात नज़र नहीं आई थी, इसलिए यह घटना सभी के लिए चौंकाने वाली है।

पुलिस अब परिवारिक पृष्ठभूमि, मानसिक तनाव और आत्महत्या की संभावित वजहों की गहराई से जांच कर रही है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजहों पर कुछ स्पष्टता आ सकेगी।