हावड़ा, 26 मई। जिले के उलुबेड़िया इलाके में कारोबारी दंपती की आत्महत्या के मामले ने स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया है। पहले पत्नी ने आत्महत्या की और अब उसके पांच दिन बाद पति ने भी फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें आर्थिक तंगी को आत्महत्या का कारण बताया गया है।मृतक की पहचान सुब्रत दास (64) के रूप में हुई है, जो उलुबेड़िया के खलीसानी मालपाड़ा में एक आभूषण की दुकान और साथ ही ब्याज पर पैसा देने का काम करते थे। पुलिस के अनुसार, सोमवार को सुब्रत का शव उनके घर की छत पर लटकता मिला। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग उनकी दुकान पर जमा हो गए और अपने जमा पैसों की मांग करने लगे।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुब्रत उन्हें बैंक से ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर पैसे जमा करवाते थे। कुछ लोगों ने 50 हजार से लेकर एक लाख तक उनके पास जमा कर रखे थे। अचानक हुई उनकी मौत से निवेशकों में घबराहट फैल गई है और कई लोग दुकान के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पुलिस ने दुकान और घर की तलाशी में कुछ छोटी-बड़ी डायरी बरामद की हैं, जिनमें लेन-देन का ब्योरा दर्ज है। इसके साथ ही मृतक की शर्ट की जेब से एक चिट्ठी मिली है, जिसमें उन्होंने आर्थिक संकट का ज़िक्र किया है।

परिवार वालों ने बताया कि सुब्रत पिछले कुछ समय से गहरे आर्थिक संकट में थे। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी स्थिति अपनी पत्नी से साझा की थी, जिसके बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली। पांच दिन बाद सुब्रत ने भी खुदकुशी कर ली।

मृतक के बेटे शुभाशीष दास, जो एक दवा दुकान चलाते हैं, ने बताया कि दो दिन पहले उन्हें पिता के व्यवसाय की खराब हालत के बारे में जानकारी मिली थी। उन्हें अंदाजा नहीं था कि हालात इतने गंभीर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अंतिम दिनों में उनके पिता लॉटरी टिकट तक खरीद रहे थे, जिससे लगता है कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी।

राजापुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए उलुबेड़िया शरतचंद्र मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस अब आत्महत्या की वजह और आर्थिक लेन-देन से जुड़ी पूरी जानकारी इकट्ठा कर रही है। मामले की जांच जारी है।