छोटा उदेपुर, 10 मार्च । जिले की बोडेली तहसील के पाणेज गांव में एक कथित तांत्रिक पर 5 वर्षीय बालिका की नरबलि देने का आरोप लगा है। कथित तांत्रिक ने दिनदहाड़े कई लोगों के सामने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर बालिका को खींच कर अंदर ले गया और घर के अंदर बालिका का सिर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी फिर उसका खून मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ा दिया। पुलिस ने आराेपित काे गिरफ्तार कर

लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।