सिटिजन सोसायटी फॉर एज्युकेशन और श्री जयनारायण व्यास शिक्षण संस्थान का संयुक्त आयोजन
बीकानेर, 25 दिसंबर। वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य का मंगलवार को जोधपुर के महिला पीजी महाविद्यालय सभागार में प्रो. जे.के. व्यास (स्वामी कृष्णानंद) की जनशताब्दी के अवसर पर सिटिजन सोसायटी फॉर एज्युकेशन और श्री जयनारायण व्यास शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “वय गरिमा सम्मान समारोह” में राज्य स्तरीय सम्मान किया गया।
सिटिजन सोसायटी फॉर एज्युकेशन जोधपुर के अध्यक्ष किशन गोपाल जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में शिक्षा, साहित्य, क्रीडा, पर्यावरण और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने वाले राज्य के कुल 21 वरिष्ठजनों का ऋषि परंपरा के अनुसार सम्मान किया गया।
श्री जयनारायण व्यास शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर पी.एम. जोशी ने बताया कि समारोह में प्रोफेसर जे.के. व्यास की जन्म शताब्दी के अवसर पर महिला पीजी महाविद्यालय परिसर में उनकी मूर्ति का अनावरण और गुरु स्मरण स्मारिका का लोकार्पण भी किया गया।
बिजोलाई बालाजी आश्रम के गादीपति महामंडलेश्वर श्री सोमेश्वर गिरी जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में संसदीय कार्य और विधि मंत्री जोगाराम पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और समारोह की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने की ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई, ओसियां विधायक भैराराम सियोल, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
बीकानेर से वरिष्ठ शिक्षक नेता चंद्रशेखर हर्ष, पूर्व शिक्षा अधिकारी विजय शंकर आचार्य, शिक्षक नेता रवि आचार्य, भाजपा नेता मनीष आचार्य, सुरेंद्र शर्मा, अशोक चौधरी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया ।
समारोह में आयोजन समिति की ओर से कार्यक्रम संयोजक किशन गोपाल जोशी, स्वागताध्यक्ष प्रो. पी.एम. जोशी, संरक्षक डॉ. अशोक कुमार बोहरा, सह संयोजक मोहनदास वैष्णव,स्वागत मंत्री प्रो.के.एन.व्यास, अनिल बोड़ा, सुशील कुमार व्यास इत्यादि उपस्थित रहे।