पूर्वी सिंहभूम, 1 अगस्त । पूर्वी सिंहभूम जिले के तीन नव स्थापित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय—मंगलासाई (पोटका), धोड़ाधुआ (धालभूमगढ़) और कांटाशोल (डुमरिया) में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। इन विद्यालयों में नियुक्ति हेतु पूर्व में आमंत्रित आवेदनों की जांच (स्कूटनी) पूरी कर ली गई है और अब पात्र अभ्यर्थियों के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

यह परीक्षा 3 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें आदिवासी +2 उच्च विद्यालय, सीतारामडेरा; सेन्ट्रल करीमिया उच्च विद्यालय, साकची; और राजस्थान विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, साकची शामिल हैं।

परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से प्राप्त करना होगा। सभी पात्र अभ्यर्थी 31 जुलाई से 2 अगस्त 2025 के बीच पूर्वी सिंहभूम जिले के आईटीडीए कार्यालय, जमशेदपुर से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र लेते समय उन्हें एक वैध फोटो पहचान पत्र तथा आवेदन पत्र में प्रयुक्त पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो की एक प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा।

शुक्रवार को जिला प्रशासन ने बताया है कि परीक्षा केंद्र और रोल नंबर से संबंधित जानकारी अभ्यर्थी जिले की आधिकारिक वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट जमशेदपुर एनआईसी डॉट इन पर भी देख सकते हैं। सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें और निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर प्रक्रिया में भाग लें।