काठमांडू, 09 मार्च । काठमांडू में रविवार को पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह के पक्ष में जनशक्ति प्रदर्शन को देखते हुए काठमांडू के चप्पे-चप्पे पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। कई रास्तों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। काठमांडू हवाईअड्डे पर भी आज सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत कड़ी की गई है। बिना टिकट के किसी को भी मुख्य द्वार से ही भीतर जाने की इजाजत नहीं दी गई है।

दरअसल, लंबे समय के बाद नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह रविवार काे काठमांडू लौट रहे हैं। यहां ज्ञानेन्द्र शाह हवाई अड्डे से अपने निवास तक हजारों समर्थकों के साथ एक राेड शाे कर अपनी जनशक्ति का प्रदर्शन करेंगे। पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह के काठमांडू आने पर स्वागत करने के लिए उनके हजारों समर्थक हवाईअड्डा पर पहुंच चुके हैं। काठमांडू हवाईअड्डा से लेकर पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह के निवास स्थान निर्मल निवास तक सड़क के दोनों ओर नेपाल प्रहरी और सशस्त्र प्रहरी को तैनात किया गया है। साथ ही पूर्व राजा को जुलूस प्रदर्शन के बीच उनके निजी निवास तक पहुंचाने का कार्यक्रम है। पूर्व राजा के समर्थकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति को देखते हुए यातायात के रूट को परिवर्तित किया गया है। हवाईअड्डे के आसपास के क्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी की गई है। इस समय काठमांडू की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई है।

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के सुरक्षा प्रमुख एसएसपी सोमेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आज आम जनता के लिए विमानस्थल पर प्रवेश को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने कहा कि आंतरिक टर्मिनल से लेकर मुख्य द्वार तक पांच सौ सशस्त्र जवानों को तैनात किया गया है।

नेपाल पुलिस के प्रवक्ता डीआईजी दिनेश आचार्य ने कहा कि इस रूट के सभी चौराहों पर दंगा नियंत्रण पुलिस को रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने तथा कोई भी अराजक गतिविधि से निपटने के लिए डीएसपी के कमांड में सुरक्षा बलों को हर जगह तैनात किया गया है।