
कोलकाता, 09 मई । भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल विधानसभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। राज्य के विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने शुक्रवार को बताया कि विधानसभा कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की जा रही है। हालांकि उन्होंने जनता से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है।
स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा कि बिना कारण भयभीत होने की जरूरत नहीं है। हम कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहते। हर प्रकार की सुरक्षा तैयारियां की जा रही हैं। हमें नहीं लगता कि जवाबी कार्रवाई का असर बंगाल तक आएगा, फिर भी हम सतर्क हैं।
ज्ञात हो कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पहले सिंधु जल संधि को स्थगित किया और फिर ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। सैन्य अभियान अभी भी जारी है। इसके चलते पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
नवान्न (राज्य सचिवालय) पहले ही सभी राज्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का निर्देश जारी कर चुका है। बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केवल शारीरिक बीमारी की स्थिति में ही छुट्टी की अनुमति दी जाएगी, वह भी वरिष्ठ अधिकारियों की मंजूरी के बाद। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी कर्मचारी को फिलहाल अपनी तैनाती वाली जगह छोड़ने की अनुमति नहीं है। हालांकि जो कर्मचारी पहले से छुट्टी पर हैं, उन पर यह नियम लागू नहीं होगा।