
इंफाल, 28 मई । मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की सुरक्षा घटा दी गई है। इसके मद्देनजर पूर्व सीएम एन. बीरेन सिंह की सुरक्षा में तैनात कुल 17 पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन के साथ अब केवल छह सुरक्षाकर्मी ही रहेंगे। इस टीम में तीन सहायक उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल शामिल होंगे।
बीरेन सिंह, राज्यपाल अजय कुमार भल्ला के निमंत्रण पर मंगलवार रात राजभवन गए थे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद डीजीपी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा कम करने का आदेश जारी किया। डीजीपी द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में उन कर्मियों को तत्काल अपनी मूल इकाइयों में लौटने का निर्देश दिया गया है। यह परिवर्तन राष्ट्रपति शासन के तहत सुरक्षा प्रबंधन के प्रति राज्य के वर्तमान दृष्टिकोण का प्रतिबिंब माना जा रहा है।