अजमेर,  08 अक्टूबर। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध के मद्देनजर राजस्थान के अजमेर में तीर्थराज पुष्कर स्थित यहूदियों के धार्मिक स्थल “खबाद हाऊस” की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बाद पुष्कर के खबाद हाऊस पर अजमेर प्रशासन-पुलिस प्रशासन की खास नजर है और अजमेर पुलिस की स्पेशल टीम जहां सादी वर्दी में निगरानी कर रही हैं वहीं ‘मेवाड़-भील कोर’ के सशस्त्र जवानों को तैनात किया गया है।

पुष्कर में डेरा डाल कर खबाद हाऊस में प्रार्थना में मशगूल रहने वाले इजरायली पर्यटकों ने पुष्कर से अपने देश की ओर रवानगी लेनी शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि पुष्कर के खबाद हाऊस पूरे साल पुलिस के पहरे में रहता आया है लेकिन युद्ध के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।