बारामूला, 30 जून । बारामूला जिले में गुलमर्ग पर्यटक स्थल के ऊंचे इलाकों में संदिग्ध लोगों की गतिविधि के बाद सुरक्षाबलों ने रविवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
सुरक्षाबलों ने गुलमर्ग के अफरवत इलाके में बंदूकों के साथ दो लोगों को देखे जाने की सूचना मिलने के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने गोंडोला केबल कार के दूसरे चरण को बंद कर दिया है और पर्यटकों से उस क्षेत्र में न जाने को कहा है। खबर लिखे जाने तक पहले चरण तक केबल कार सेवाएं चालू थीं और सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान भी जारी था।