स्वतंत्रता समारोह के मद्देनजर सड़क से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एनएसजी, एसपीजी व पैरामिलिट्री फोर्सेस तैनात
नई दिल्ली, 14 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तिरंगा फहराएंगे। इस भव्य समारोह के मद्देनजर सड़क से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। भव्य समारोह के आयोजन के चलते लाल किला और पूरी दिल्ली की सुरक्षा में एनएसजी, एसपीजी, पैरामिलिट्री फोर्सेस और दिल्ली पुलिस के करीब 35000 से ज्यादा जवानों को सुरक्षा की कमान सौंपी गई है। सूत्रों के अनुसार अकेले लाल किले की सुरक्षा के लिए 6 स्तरीय सुरक्षा बनाई गई है, जिसको भेद पाना किसी के लिए आसान नहीं होगा।
खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट्स के बाद इस सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। इसके चलते सैकड़ों स्नाइपर, एयर डिफेंस सिस्टम और 2000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की नजर समारोह स्थल पर रहेगी। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला, इंडिया गेट और संसद भवन समेत तमाम सरकारी इमारतों को देश भक्ति के रंग से पूरी तरह से सराबोर किया गया है। साथ ही किसी भी आतंकी खतरे से निपटने के लिए खुफिया एजेंसी भी पूरी तरह से अलर्ट पर हैं।
खुफिया जानकारियां मिली है कि आतंकी 15 अगस्त पर ह्यूमन बम का भी इस्तेमाल कर हमला कर सकते हैं। इसको लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से चौकस हैं। आतंकियों की तरफ से वीवीआईपी को निशाना बनाने की खुफिया जानकारियां एजेंसियों को मिली हैं। इसके चलते लाल किला की सुरक्षा को अभेद किले में तब्दील किया गया है।
लाल किला के आसपास कड़ी निगरानी की जा रही है। दिल्ली पुलिस की ओर से इसके लिए 600 क्रिटिकल पॉइंट भी बनाए गए हैं। जहां से पैनी नजर रखी जा रही है। इतना ही नहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस 700 कैमरों से भी फेसियल रिकॉग्निशन टेक्नीक का प्रयोग किया जा रहा है, जोकि सुरक्षा के लिहाज से काफी उत्तम मानी जाती है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो 2000 से ज्यादा पॉइंट टू जूम और रोटेटिंग सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल किए गए हैं, जोकि लाल किले के आसपास के तकरीबन 5 किलोमीटर के दायरे में हर छोटी से छोटी होने वाली गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। मध्य जिले और उत्तरी जिले दिल्ली के बीच 14 और 15 अगस्त के दिन के लिए करीब 10,000 से ज्यादा सिक्योरिटी पर्सनल को तैनात किया गया है। वहीं, दिल्ली पुलिस के बीट ऑफिसरों की ओर से एक हजार से ज्यादा गेस्ट हाउस को भी चेकिंग करने का काम किया गया है, जिससे किसी भी संदिग्ध का पता लगाया जा सके।