हुगली, 03 जून । चुनाव बाद हिंसा रोकने के लिए हुगली जिले के कई इलाकों में मतगणना के दिन यानी मंगलवार से धारा 144 जारी कर दी जाएगी। हुगली जिले के कई ब्लॉकों में करीब 72 घंटे के लिए धारा 144 जारी की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिछले चुनाव के दौरान कुछ इलाकों से चुनाव बाद हिंसा की शिकायतें मिली थीं। उन सभी क्षेत्रों की पहचान कर ली गई है। इसके बाद पुलिस ने चुनाव बाद हिंसा को रोकने के लिए महकमा शासक से धारा 144 जारी करने की अपील की जिसको देखते हुए मंगलवार सुबह पांच बजे से शाम छह जून की शाम छह बजे तक हुगली जिले के कई इलाकों में धारा 144 जारी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तारकेश्वर, जांगीपाड़ा, चंडीतला, मोगरा, बालागढ़, खानाकुल, गोघाट ब्लॉक समेत हुगली के विभिन्न इलाकों में मंगलवार सुबह से धारा 144 जारी की जा रही है। दूसरी ओर, कल सुबह से चंपाडांगा बाजार और बस स्टैंड, तारकेश्वर के दत्तपुर मोड़, टैगरा मोड़, ताजपुर, पियासरा और साहपुर इलाकों में धारा 144 लागू की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हुगली जिले के जिन इलाकों में धारा 144 जारी की गई है, वहां फोर्स की कुल 10 कंपनियां तैनात की जाएंगी। प्रत्येक थाने में दो से चार सेक्शन तक केंद्रीय बलों को अलग-अलग इलाकों में तैनात करने की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है।
पिछले लोकसभा, पंचायत और विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा के बाद से जिले के कई इलाकों में हिंसा की घटनाएं देखी गई थीं। इस साल पहली बार चुनाव के बाद की हिंसा को रोकने के लिए ऐसे उपाय किए जा रहे हैं। प्रशासन माइकिंग कर प्रचार करा रहा है। चुनाव के बाद हिंसा को रोकने में प्रशासन का यह कदम कितना कारगर होगा यह देखने वाली बात होगी।