कोलकाता 16 नवंबर । छठ पूजा सुख,सौभाग्य, समृद्धि ,संतान और सार्थक जीवन की कामना के लिए की जाती है।भगवान सूर्य और छठी मैया से प्रार्थना करते हैं कि वे अपना आशीर्वाद दे।इसलिए हम व्रती अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों की समृद्धि और कल्याण के लिए भगवान सूर्य को अर्घ्य देती है।ये बातें छठी व्रतियों ने अशोक दीवान परिवार के तत्वावधान में लगभग 200 छठ व्रतियों के लिए साड़ी वितरण समारोह में पार्क स्ट्रीट में बातचीत के दौरान कही।  समाजसेवी अशोक दीवान ने कहा कि हम लोग तो व्यक्तिगत रूप से  छठ की पूजा में शामिल नहीं हो पाते पर छठव्रतियों को कुछ सहयोग करके पूजा में अवश्य शामिल होते हैं।यह सब भगवान सूर्य और छठी मैया की विशेष कृपा से ही संभव हो पाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष दीवान की मुख्य भूमिका रही।