पूर्वी सिंहभूम, 10 अगस्त। एनडीए के बैनर तले 11 अगस्त, सोमवार को जेएनएसी कार्यालय पर कूड़ा लेकर प्रस्तावित प्रदर्शन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर बिष्टुपुर में हुई बैठक में लिया गया।

बैठक में कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदर्शन की घोषणा के बाद से ही जेएनएसी के अधिकारी सक्रिय हो गए और कदमा व सोनारी क्षेत्रों में पहले की तुलना में अधिक व्यवस्थित और तेज़ी से सफाई का काम होने लगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि सोनारी और कदमा के कार्यकर्ता क्षेत्रवार सफाई व्यवस्था की निगरानी जारी रखेंगे। यदि भविष्य में लापरवाही पाई गई, तो पुनः कार्रवाई की जाएगी।

जनता दल (यू) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार सुबह जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने उनसे फोन पर बातचीत की और आश्वस्त किया कि सफाई कार्य नियमित और व्यवस्थित तरीके से चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि वह दो दिनों बाद जमशेदपुर लौटकर प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे और सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर चर्चा करेंगे।

श्रीवास्तव ने उप नगर आयुक्त से कहा कि अधीनस्थ अधिकारियों, सुपरवाइजरों और ठेकेदारों को निर्देशित करें कि वे समस्याग्रस्त क्षेत्रों में जाकर युद्धस्तर पर सफाई करें। साथ ही, ब्लीचिंग पाउडर और एंटी-लार्वा का छिड़काव तथा प्रत्येक मोहल्ले में नियमित फॉगिंग सुनिश्चित करें। उप नगर आयुक्त ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई।

बैठक में सुबोध श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, भीम सिंह, चुन्नू भूमिज, तारक मुखर्जी, राकेश सिंह और शेषनाथ पाठक मौजूद थे।