बशीरहाट, 20 मार्च । संदेशखाली कांड के बाद बशीरहाट क्षेत्र में होने वाली तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी की सभा से पहले संदेशखाली एक बार फिर गरमा गया है। बुधवार को सुखदुअनी बाजार में स्थानीय लोगों की तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई। खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल और आरएएफ मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

सूत्रों के अनुसार, संदेशखाली सुखदुआनी बाजार से सटे क्षेत्र में एक पुलिया बनाने के लिए लगभग 20 हजार ईंटें एकत्रित की गई थी। आरोप है कि बुधवार सुबह इलाके के कई तृणमूल कार्यकर्ताओं ने सभा में इस्तेमाल के लिए ईंट ले जाने की कोशिश की। उस समय स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया। इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल और आरएएफ मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव है।

संदेशखाली पिछले जनवरी से सुर्खियों में है। ईडी के अधिकारी राशन भ्रष्टाचार मामले की जांच के लिए पांच जनवरी को संदेशखाली गए थे। तृणमूल नेता शेख शाहजहां के घर की तलाशी के लिए इलाके में पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने ईडी अधिकारियों पर हमला किया एवं केंद्रीय बलों के जवानों को भी नहीं बख्शा गया। इसके बाद से इलाका गरमाया हुआ है।