कोलकाता, 02 सितंबर । आरजी कर मेडिकल कॉलेज के आर्थिक घोटाले के मुख्य आरोपित संदीप घोष को सोमवार को फिर से सीबीआई के सामने पेश होना पड़ा। पिछले 15 दिनों में 14 बार पूछताछ के बाद, दो दिन के ब्रेक के बाद सीबीआई ने उन्हें फिर से बुलाया है। इस बीच संदीप घोष का पॉलिग्राफ टेस्ट भी हो चुका है और अब सीबीआई उससे निकले तथ्यों को लेकर संदीप से और सवाल पूछना चाहती है।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में सीबीआई ने 14 अगस्त को कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर जांच शुरू की थी। उसके बाद से संदीप घोष सीबीआई की निगरानी में हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई ने संदीप को कई बार अपने सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की है। संदीप बीते 18 दिनों में 16वीं बार सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पूछताछ के लिए आए हैं।
इससे पहले, संदीप के खिलाफ आंदोलनकारियों ने भी उनकी शक्तियों पर सवाल उठाए हैं। उनकी गिरफ्तारी के बजाय उन्हें बार-बार बुलाने और पूछताछ करने के तरीके को लेकर आंदोलनकारियों ने सरकार से जवाब भी मांगा है। संदीप के खिलाफ प्रशासनिक विफलता का आरोप भी लगा है, जिसमें आरजी कर के चिकित्सक के हत्या और बलात्कार के मामले में उन्हें अब तक निलंबित नहीं किया गया है। इस बीच, सीबीआई द्वारा उनकी नियमित पेशी पर अचानक से रोक लग गई थी, जिससे यह सवाल उठने लगा था कि क्या पूछताछ समाप्त हो गई है। हालांकि, सोमवार को संदीप फिर से सीबीआई दफ्तर पहुंचे, जिससे यह साफ हो गया कि जांच अभी भी जारी है।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने संदीप घोष का पॉलिग्राफ टेस्ट किया है और उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर ही अब उनकी पूछताछ जारी है। सीबीआई ने पहले भी उनके घर पर जाकर छापेमारी की थी और उसी दौरान उनसे पूछताछ भी की गई थी। इस मामले में संदीप घोष ने अदालत में भी सुरक्षा कवच की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उन्हें जांच में सहयोग करने और सीबीआई के सामने पेश होने का निर्देश दिया था।