
रांची, 18 नवंबर । समर्पण शाखा की ओर से रजत जयंती और स्थापना दिवस पर चार दिवसीय प्रांत कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन आरबी स्प्रिंगडेल स्कूल में मंगलवार को किया गया। प्रतियोगिता का आयाेजन संस्था के शिक्षा और युवा विकास के तहत किया गया। खेलकूद कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में शाखा की ओर से बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता और वंदे मातरम का भावपूर्ण गायन प्रतियोगिता आयोजित की गईl प्रतियोगिता के बाद संस्था की ओर से विजेेेता बच्चों के बीच पुरस्कार और जूस का वितरण किया गयाl इसे पाकर बच्चे काफी खुश हुएl
कार्यक्रम में अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, शुभा अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल अन्य सदस्य उपस्थित थीं।
यह जानकारी संस्था की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी।






