मुंबई, 01 मई । फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में हथियार सप्लाई करने वाले अनुज थापन की पुलिस कस्टडी में आत्महत्या की जांच राज्य सीआईडी करेगी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल में भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार अनुज थापन ने आज सुबह चद्दर का फंदा बना कर आत्महत्या कर लिया था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल अनुज थापन को अस्पताल ले गई लेकिन डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद इस मामले को गृह मंत्रालय ने गंभीरता से लिया और इसकी छानबीन राज्य सीआईडी को सौंप दी है।

पुलिस के अनुसार आरोपित सोनू सुभाष चंदर और अनुज थापन ने 15 मार्च को सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपितों विक्की गुप्ता और सागर पाल को हथियार दिए थे। इसी हथियार से विक्की और सागर ने सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल को सुबह फायरिंग की थी और गुजरात भाग गए थे। मुंबई पुलिस ने दोनों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया और तापी नदी से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया था।

इसके बाद दोनों से पूछताछ के आधार पर 25 अप्रैल को सोनू सुभाष चंदर और अनुज थापन को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। दोनों को कोर्ट ने पहले चार दिनों और बाद में 8 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया था। मुंबई पुलिस की टीम सोनू चंदर और अनुज थापन से मुंबई मुख्यालय के लॉकअप में पूछताछ कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपितों पर मकोका लगाया है। साथ ही साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्रोई और उसके भाई अनमोल विश्रोई को वांछित आरोपित बनाया है।