रांची, 28 जुलाई। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की आमसभा अग्रसेन भवन, रांची में सोमवार को जिलाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य चुनाव पदाधिकारी अशोक नारसरिया ने सत्र 2025-27 के लिए सज्जन पाड़िया को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।

मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि नव निर्वाचित अध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने महामंत्री पद पर निर्मल बुधिया की नियुक्ति की, जिन्होंने अपनी कार्यकारिणी की भी घोषणा की। उसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष ललित पोद्दार और महामंत्री विनोद जैन ने नए पदाधिकारियों को पदभार सौंपा। इस अवसर पर दो वर्षों की कार्ययोजना और आय-व्यय विवरण भी प्रस्तुत किया गया।

सम्मेलन के दौरान मारवाड़ी समाज की विभिन्न इकाइयों, जैसे-अग्रवाल सभा, मारवाड़ी सहायक समिति, मारवाड़ी युवा मंच, श्री श्याम मित्र मंडल, श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट समेत अन्य संस्था के प्रतिनिधियों ने सज्जन पाड़िया का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल कुमार केडिया, विशाल पाड़िया, विश्वनाथ नारसरिया, नंदकिशोर पाटोदिया, मनोज चौधरी, डॉ. ओमप्रकाश प्रणव, पवन पोद्दार, अनिल कुमार अग्रवाल, कौशल राजगढ़िया, संजय सर्राफ, रमेश खेमका, विजय खोवाल, दीपेश निराला, अजय खेतान, रोहित पोद्दार, आशीष डालमिया, कमल शर्मा समेत अनेक सदस्य शामिल रहे।