मुंबई, 28 अप्रैल । महादेव बेटिंग एप मामले में गिरफ्तार फिल्म अभिनेता साहिल खान को रविवार को कोर्ट ने एक मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। साहिल खान को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार करके मुंबई पुलिस आज लाई थी। इसके बाद पुलिस ने साहिल खान को कोर्ट में पेश किया था।
महादेव बेटिंग एप मामले की छानबीन के लिए मुंबई पुलिस ने विशेष जांच दल गठित किया है। इस मामले में पूछताछ से पहले साहिल खान ने बाम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी लेकिन शनिवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने साहिल खान की याचिका खारिज कर दी। इसके बाद साहिल खान मुंबई से फरार हो गया था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर साहिल खान को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार कर लिया और आज सुबह उसे मुंबई लेकर आई। इसके बाद पुलिस ने साहिल खान को कोर्ट ने पेश किया। कोर्ट ने साहिल खान को चार दिनों तक अर्थात एक मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।