
साहिबगंज, 25 सितंबर। गंगा मिशन कोलकाता की ओर से गंगा हरित अभियान के तहत जैप 09 परिसर में 61 फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभु प्रसाद नीसो, भगवान मांझी अनिस और मेजर संजय सिंह ने आम, कटहल, सपाटु, आंवला और अमरूद के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाई।
इस अवसर पर प्रभु प्रसाद नीसो ने अपने संबोधन में कहा कि जब समाज, संस्था और प्रशासन एकजुट होकर कार्य करते हैं, तभी प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प साकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल हरियाली बढ़ाने का कार्य नहीं है, बल्कि यह बारिश, भोजन, पानी और वायु जैसी जीवन आवश्यकताओं की पूर्ति में भी मदद करता है। उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिला बाढ़-ग्रस्त एवं जल जमाव वाले क्षेत्रों में पेड़ लगाने से भूमि कटाव रोका जा सकता है और पक्षियों के लिए प्राकृतिक आवास उपलब्ध होता है।
नीसो ने आगे कहा, “गंगा हमारी मां है, गंगा बचेगी तभी हम बचेंगे। वृक्ष लगाना और पर्यावरण को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।” उन्होंने गंगा मिशन को पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान के लिए भी बधाई दी।
कार्यक्रम में गंगा मिशन के सुरेश निर्मल, राजेश गुप्ता, जैप 09 के हवलदार अनिल सिंह और राजन कुमार के साथ सैकड़ों सशस्त्र बाल और अन्य लोग उपस्थित थे।






