सिलीगुड़ी, 01 मई । नेपाल सीमा पर एसएसबी ने पानीटंकी इलाके में एक साधु को हिरण के सींग के साथ पकड़कर टुकरियाझार वन विभाग को सौंप दिया है। साधू का नाम शंकर गिरी है। वह बिहार के द्वारभंगा का रहने वाला है। वन विभाग के मुताबिक जांच के बाद में हिरण के सींग को जब्त कर शंकर गिरी को छोड़ दिया गया है।
एसएसबी सूत्रों के मुताबिक आरोपित सोमवार शाम पुराने मेची पुल के रास्ते नेपाल से भारत में दाखिल हुआ। सीमा की सुरक्षा कर रहे एसएसबी जवानों ने जब उसके बैग को स्कैनिंग मशीन में डाला तो अंदर से सींग बरामद हुआ। सींग की लंबाई 27.5 सेमी और चौड़ाई 12.5 सेमी और वज़न 110 ग्राम है। प्रारंभिक पूछताछ में साधू ने एसएसबी को बताया कि वह नेपाल के पशुपतिनाथ से असम के कामाख्या मंदिर तक पैदल जा रहे थे। सोमवार रात एसएसबी ने उसे टुकुरियाझार वन विभाग को सौंप दिया।
टुकुरियाझार रेंज अधिकारी सोनम भूटिया ने बुधवार को बताया कि साधू के पास से बरामद सींग जब्त कर लिया गया है। परीक्षण और पूछताछ के बाद यह साफ़ हो गया है कि हिरण का शिकार उन्होंने नहीं किया है। हिरण के सींग को साधु ने जंगल में घूमते समय पाया है। इसलिए, उन पर जुर्माना लगा कर रिहा कर दिया गया है।