![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/भाजप.jpg)
हुगली, 6 फ़रवरी । भारतीय जनता पार्टी के नादिया दक्षिण सांगठनिक जिला कार्यालय में बुधवार अपराह्न मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कार्यालय की कुर्सियां और मेजें तोड़ दी गईं। पार्टी के एक वर्ग ने आरोप लगाया कि पैसे के बदले पद दिए जा रहे हैं।
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व पर आरोप लगाया कि उन्होंने कार्यकर्ताओं की राय को नजरअंदाज करते हुए, अपनी पसंद के लोगों को मंडल अध्यक्ष बनाया है।
हालांकि, नादिया दक्षिण के जिला भाजपा नेतृत्व ने इन आरोपों को खारिज किया है। यहां के पूर्व भाजपा सचिव स्वप्न घोष ने इसे ‘चयन’ की प्रक्रिया बताया, न कि चुनाव की। उन्होंने कहा कि इसे स्वीकार कर लिया गया है।
कार्यालय में बुधवार अपराह्न से ही नई सूची तैयार करने को लेकर तनाव बढ़ रहा था, जिसके परिणामस्वरूप कुछ समर्थकों ने धैर्य खो दिया और कार्यालय के फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया।