कपडे की दुकान

गढवा, 25 दिसंबर ।  जिले में एक बार फिर चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। बिशुनपुरा थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध व्यवसायी राम हरख प्रसाद गुप्ता की दुकान शुभ लक्ष्मी वस्त्रालय-मुन्ना ज्वेलर्स में बुधवार रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर सोना, चांदी, कपड़े और नकदी सहित करीब 50 लाख रुपये के सामान लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी । गुरूवार को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी।

जानकारी के अनुसार चोर दुकान के पीछे की ओर से लोहे की ग्रिल में लगे ताले तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने दुकान में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नगदी और कपड़े समेट लिया। सुबह जब व्यवसायी दुकान पहुंचे तो ताला टूटा देख उन्हें चोरी की जानकारी हुई। दुकान के अंदर का नजारा पूरी तरह अस्त-व्यस्त था। अलमीरा टूटी हुई थी और जेवरात व कपड़े इधर-उधर बिखरे पड़े थे।

बताया जा रहा है कि दुकान में रखे एक लोहे का लॉकर चोर तोड़ नहीं सके और उसे ले जाने की कोशिश भी नाकाम रही।  पहचान छिपाने के लिए चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की हार्डडिस्क भी अपने साथ ले गए जिससे जांच में पुलिस को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही बिसुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। पीड़ित व्यवसायी ने गुरुवार को बताया कि वह रोज की तरह बुधवार रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे। बाद में उनके माता-पिता दुकान के ऊपर स्थित दूसरी मंजिल पर सोने चले गए थे। इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया।

चोरी की घटना से स्थानीय व्यवसायियों में भारी आक्रोश है। व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से जल्द खुलासा करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक मामले का खुलासा नहीं होता, तब तक सभी दुकानों को बंद रखकर विरोध किया जाएगा।