मुंबई, 01 दिसंबर। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि गत 19 मई को प्रचलन से हटाये गये दो हजार रुपये के 9760 करोड़ रुपये के बैंक नोट तंत्र में है, जबकि तीन लाख 46 हजार 240 करोड़ रुपये के बैंक नोट उसके पास वापस आ चुके हैं।

आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। उसने कहा कि 19 मई 2023 को प्रचलन में 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ था। 30 नवंबर 2023 को कारोबार समाप्त होने तक 2000 रुपये के 9,760 करोड़ रुपये के बैंक नोट वापस नहीं आये थे। इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक प्रचलन में 2000 रुपये के बैंक नोटों में से 97.26 प्रतिशत वापस आ गए हैं।

आरबीआई द्वारा 2000 मूल्यवर्ग के बैंक नोटों की वापसी की स्थिति समय-समय पर प्रकाशित की जाती रही है। 2000 के बैंक नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा शुरुआत में 30 सितंबर, 2023 तक देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी, जिसे बाद में 07 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दिया गया था।

उसने कहा कि दो हजार रुपये मूल्य के बैंक नोट अभी भी वैद्य है। 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों पर 2000 के नोट बदलने की सुविधा भी उपलब्ध थी। 09 अक्टूबर 2023 से रिजर्व बैंक के निर्गम कार्यालयों में दो हजार रुपये के बैंक नोट बदलने की सुविधा भी उपलब्ध थी। काउंटरों पर 2000 मूल्यवर्ग के बैंक नोट, व्यक्तियों/संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के बैंक नोट भी स्वीकार किए जा रहे हैं। इसके अलावा, देश में अपने बैंक खातों में क्रेडिट के लिए भारतीय डाक के माध्यम से आरबीआई के 19 कार्यालय को 2000 के बैंक नोट भेज सकते हैं।