अजमेर 12 अक्टूबरं। राजस्थान में अजमेर के रूपनगढ़ थानाक्षेत्र में पुलिस की नाकेबंदी में दो कारों से लाखों की नकदी बरामद हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव आदर्श आचारसंहिता की अनुपालना में जिले में चलाई जा रही नाकाबंदी के दौरान अलग-अलग दो कारों से 10 लाख 47 हजार 900 रूपये बरामद किये गये। ज्यादा नोट होने से पुलिस को काऊंटिंग के लिये नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी।

उक्त राशि मकराना निवासी रामनिवास जाट एवं देवाराम जाट तथा खाटूश्यामजी निवासी राजेंद्र जाट से बरामद की गई। आरोपी इतनी बड़ी राशि का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। सीओ. ग्रामीण जरनैल सिंह जांच में जुटे हैं ।