सिलीगुड़ी, 02 फरवरी। एनएफ रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन की एनजेपी शाखा के तत्वावधान में दिवंगत मेल ट्रेन मैनेजर आशीष दे की स्मृति में आयोजित 20वें मेमोरियल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। जहां आरपीएफ की टीम ने इलेक्ट्रिकल विभाग को हराकर ट्रॉफी में कब्जा कर लिया।
उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट का आयोजन इस महीने की 19 तारीख को एनएफ रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन की न्यू जलपाईगुड़ी शाखा द्वारा दिवंगत आशीष दे की याद में किया गया था। यह प्रतियोगिता सिलीगुड़ी के एनजेपी रेलवे मैदान में आयोजित हुई। जिसमें रेलवे की विभिन्न शाखाओं से कुल 12 टीमों ने भाग लिया था। रविवार को इस निर्णायक मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डिविजनल सचिव रूपेश कुमार और सेंट्रल वाइस प्रेसिडेंट पार्थ भौमिक ने किया। फाइनल मैच में रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग और आरपीएफ विभाग के बीच खेला गया। टॉस जीतकर इलेक्ट्रिकल विभाग ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरपीएफ टीम ने 20 ओवर में 114 रन बनाए। जवाब में इलेक्ट्रिकल विभाग 18 ओवर में 73 रन पर ऑलआउट हो गई। इस टूर्नामेंट में आशीष डे मेमोरियल रनिंग चैंपियंस ट्रॉफी, देबाशीष राय मेमोरियल रनर्स-अप ट्रॉफी, और भगीरथ चंद्र चंद मेमोरियल फेयर प्ले ट्रॉफी प्रदान की गई।