रोली ठाकुर अध्यक्ष, मीनाक्षी कृष्ण सचिव

ओंकार समाचार

कोलकाता, 8 जुलाई। रोटरी क्लब कलकत्ता यूविस ने  सत्र 2024- 25 के नेतृत्व के लिए एक अभिनव पहल की है । इस वर्ष रोली ठाकुर संस्था की अध्यक्ष चुनी गई हैं,  जबकि सचिव पद के लिए मीनाक्षी कृष्ण का चयन किया गया है। यह पहला मौका है कि इस संस्था का नेतृत्व नारी शक्ति के हाथ में है । गौर तलब है कि इस वर्ष रोटरी की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भी एक महिला ही है।

एक जुलाई से प्रारंभ हुए इस रोटरी वर्ष में युवीस क्लब ने अब तक कई महत्वपूर्ण कार्य संपादित कर लिए हैं । क्लब की तरफ से एक जुलाई को  रामराजतला में एक OPD centre का उद्घाटन किया गया जिससे आस पास के श्रमिक तथा अन्य वंचित तबके को लाभ मिलेगा।उसी दिन हरीश सेकसरिया से सौजन्य से एक प्रतिभाशाली  कन्या को लैपटॉप प्रदान किया गया ।

6 जुलाई को क्लब ने वीणा लाहोटी के सौजन्य से  जयनगर चक्षु अस्पताल में एक ठंडे पानी की मशीन प्रदान की । इस अस्पताल के निर्माण में रोटरी युविस की प्रमुख भूमिका रही है और हाल में ही इसके ऑपरेशन थियेटर से संबंधित सभी उपकरण भी रोटरी ग्रांट के माध्यम से उपलब्ध करवाए गए हैं ।

युविस की तरफ से जुलाई और अगस्त के महीने में 5000 पेड़ लगाने का भी संकल्प लिया गया है। हर वर्ष की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर शौचालय की व्यवस्था का कार्यक्रम भी जारी रखा जायेगा।स्वरोजगार के नए केंद्र और शिक्षा तथा स्वास्थ्य संबंधी प्रकल्प रोटरी युविस की प्राथमिकता बने रहेंगे।

सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम इस बार रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3291 का फोकस एरिया है और इस पर भी क्लब द्वारा कार्य किए जायेंगे । यह जानकारी रोटरी क्लब युविस  के जनसंपर्क अधिकारी नवीन अग्रवाल ने दी ।