यरूशलम, 18 अक्टूबर। गाजा में एक अस्‍पताल पर हुई बमबारी में सैकड़ों लोगों की मृत्‍यु हो गई। यह हमला  फिलिस्तीनी एन्क्लेव में अल-अहली अरबी बैपटिस्ट अस्पताल पर हुआ। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायल ने यह हवाई हमला मंगलवार को किया गया था वहीं जबकि इजरायली सेना का कहना है कि इस्लामिक जिहाद संगठन इस हमले के लिए जिम्मेदार है।

इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किए एक बयान में कहा, “हमारे विभिन्‍न स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी के अनुसार अस्पताल पर हमला आतंकवादी संगठन इस्लामिक जिहाद द्वारा इजरायल को निशाना बनाकर किए गए असफल रॉकेट लॉन्च का परिणाम है।”

मिस्र, लीबिया, लेबनान, यमन, जॉर्डन और तुर्किये सहित कई अरब और क्षेत्रीय देशों ने हवाई हमलों को लेकर इज़रायल की निंदा की है। हमले के बाद फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने जॉर्डन के अम्मान में होने वाले शिखर सम्मेलन में शामिल होने के अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। शिखर सम्मेलन में उनके जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाडेन से मिलने की उम्मीद थी।

उधर बाइडेन के बुधवार को तेल अवीव पहुंचने और सम्मेलन में भाग लेने के लिए जॉर्डन जाने से पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और औपचारिक राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग से मिलने की उम्मीद है। कान टीवी न्यूज चैनल के अनुसार बाइडेन के कार्यक्रम में इज़रायल के नए युद्धकालीन मंत्रिमंडल के साथ बैठक भी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर को इज़रायल में हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के बाद इज़रायली सेना ने गाजा में सत्तारूढ़ हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया था।

इजरायली सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, “हम युद्ध के अगले चरण की तैयारी कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा हर कोई जमीनी हमले की संभावना पर चर्चा कर रहा है, लेकिन यह कुछ अलग हो सकता है।”

इस बीच, नेतन्याहू ने दक्षिणी इज़रायल का दौरा किया और कहा कि अगले कुछ दिनों में गाजा में और ज्‍यादा ताकत से लड़ाई की जाएगी।

मंगलवार को इजरायल-लेबनानी सीमा पर ताजा झड़पें हुईं। इज़रायली सेना ने कहा कि निगरानी सैनिकों ने देखा कि एक दस्ता सुरक्षा सीमा बाड़ में घुसपैठ करने और एक विस्फोटक उपकरण लगाने का प्रयास कर रहा था। सेना ने कहा, “उनमें से कम से कम चार मारे गए। सोमवार को इज़रायल पर की गई गोलीबारी के जवाब में इज़रायली हमले ने हिज़्बुल्लाह के एक सैन्य बुनियादी ढांचे को भी निशाना बनाया।” गौरतलब है कि सात अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल में किए गए हमले में 1300 लोग मारे गए थे।