कोलकाता, 05 मार्च । मालदा जिले के इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने डकैती की बड़ी साजिश नाकाम कर दी है। जिले के एसपी प्रदीप यादव ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से देसी पाइप गन, जिंदा कारतूस, धारदार हथियार, लोहे की रॉड और नायलॉन की रस्सी समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

एसपी ने बताया कि सोमवार रात आरटी मोबाइल ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों को खबर मिली थी कि गौड़बंगा स्टेशन के पास ट्रक पार्किंग क्षेत्र में आठ से नौ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। रात करीब 12:55 बजे दबिश देकर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बाकी आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक लोडेड पाइप गन, जिंदा कारतूस, हंसुआ, लोहे की रॉड और नायलॉन रस्सी बरामद की गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये सभी लोग इलाके में बड़ी डकैती की फिराक में थे।

एसपी प्रदीप यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की अर्जी दी जाएगी, ताकि फरार अन्य आरोपितों का पता लगाया जा सके और पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।