
सिलीगुड़ी, 01 अप्रैलउत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल संलग्न कावाखाली इलाके में मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई । मृतकों की पहचान फांसीदेवा के रहने वाले सुजय विश्वास और शुभदीप मंडल के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि वे हर दिन की तरह मंगलवार सुबह अपनी ऑटो में सब्जी लेकर सिलीगुड़ी गए थे। सब्जी बेचकर घर लौटते समय कावाखाली में उनके ऑटो की एक कंटेनर ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि मौके पर एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर कावाखाली ट्रैफिक आउटपोस्ट और उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल दूसरे युवक को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।