कोलकाता, 04 मार्च । मंगलवार को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। स्कूटी से जा रहे पिता-पुत्र को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 32 वर्षीय गौरव राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता गौतम राय गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के वक्त पिता की आंखों के सामने उनका बेटा सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी।

यह हादसा खड़गपुर शहर के इंदा मोड़ के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के य-फला रोड स्थित कांटापुखुर इलाके के रहने वाले गौरव राय अपने पिता को स्कूटी पर बिठाकर कहीं जा रहे थे। इंदा मोड़ के पास व्यस्त ओटी रोड पर अचानक पीछे से आए एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही गौरव सड़क के एक तरफ जा गिरे, जबकि उनके पिता दूसरी तरफ गिर पड़े। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने गौरव को रौंद दिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को खड़गपुर महकमा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल पिता गौतम राय को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने मौके पर ही घातक ट्रक को रोक लिया और ओटी रोड पर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि इस सड़क पर दिनभर तेज रफ्तार ट्रकों की आवाजाही होती रहती है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।