जलपाईगुड़ी,13 जून । पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से डुआर्स की नदियां उफान पर हैं। मूर्ति, कुर्ती, न्यूओरा, माल समेत विभिन्न नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों को इस समय नदी से संलग्न इलाके में न जाने की चेतावनी भी जारी की है।

अन्य नदियों की तरह मूर्ति नदी भी पूरे उफान पर है। गुरुवार सुबह से मूर्ति नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इस समय मूर्ति नदी पुल का काम भी चल रहा है। मजदूरों को पुल पर काम करने के लिए नदी में जाने से रोक दिया गया है। वहीं, विभिन्न क्षेत्रों से पर्यटक भी मूर्ति नदी देखने आते हैं। इस मानसून सीजन में पर्यटकों को मूर्ति नदी के पास न जाने की हिदायत दी गई है। दरअसल, सिक्किम में लगातार हो रही बारिश से काफी तबाही हुई है। तीस्ता का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिससे कई सड़कें तीस्ता में समा चुकी है।