रांची, 6 अगस्त । मारवाड़ी युवा मंच दक्षिण शाखा की ओर से बुधवार को डोरंडा बाजार स्‍थि‍त श्री राम भरत मिलाप कार्यालय में बैठक कर मंच की नई कार्यकारिणी गठित की गई।

इस दौरान सर्वसम्मति से चुनाव के तहत ऋषभ रामपुरिया को अध्यक्ष, राघव शारदा को सचिव और रामचंद्र अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। नई कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से कार्य करने का दिशा निर्देश मिला। बैठक की अध्यक्षता मंच के संरक्षक और पूर्व अध्यक्ष रोहित शारदा ने की। मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजीव केडिया ने आय-व्यय का विवरण सभा के बीच रखा और पूूूर्व में किए गए कार्यों की जानकारी दी।

उन्‍होंने बताया कि मंच ने अभी एक मुक्ति रथ, दो मर्चरी, 30 ऑक्सीजन सिलिंडर, एक एम्बुलेंस, तीन प्याऊ, प्रत्येक रविवार निःशुल्क ब्लड प्रेशर और शुगर जांच शिविर का आयोजन सहित अन्य उपयोगी वस्तुएं तथा कई सामाजिक कार्य किए हैं।

बैठक में पूर्व अध्यक्ष बालवीर जैन, सुरेश चंद्र बोथरा, संजय अग्रवाल, कृष्ण कुमार पिलानिया ने भी अपने बातों को रखा। सबों ने नई कार्यकारिणी से सामाजिक हित में बेहतर कार्य करने की अपेक्षा की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से बालवीर जैन, सुरेश चंद्र बोथरा, संजय अग्रवाल, कृष्ण कुमार पिलानिया, राजीव केडिया, मनीष खटोड़, विनय नाहटा, विजय चौधरी सहित मंच के अन्य सदस्य मौजूद थे।