कोलकाता, 8 नवंबर । पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या को मुख्य मुद्दा बनाया है। यह घटना अगस्त में हुई थी और अब भाजपा इसे अपने चुनाव प्रचार का आधार बना रही है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। दोनों नेता चुनावी सभाओं में महिला मतदाताओं से अपील कर रहे हैं कि वे इस घटना को याद रखते हुए वोट करें।
शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि इस घटना के बाद राज्य प्रशासन ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की। इससे यह साफ होता है कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति बेहद खराब है और सरकार अपराधियों को बचाने में लगी है। अधिकारी ने कहा, “हम भाजपा को वोट देने का आह्वान कर रहे हैं ताकि तृणमूल कांग्रेस को महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर सबक सिखाया जा सके।”
सुकांत मजूमदार ने कहा कि इस उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की हार सरकार के लिए एक सबक होगी कि महिलाओं की सुरक्षा को हल्के में न लिया जाए। उन्होंने कहा, “हम लोगों से महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमें वोट देने की अपील कर रहे हैं।”
तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि इस घटना का चुनाव पर असर नहीं पड़ेगा। उनका दावा है कि लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को ध्यान में रखकर वोट करेंगे। इस उपचुनाव का मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।