
तीन लोगों के कॉल डिटेल्स जांच के दायरे में
कोलकाता, 28 मार्च । आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार को सियालदह अदालत में तीन पन्नों की ‘स्टेटस रिपोर्ट’ पेश की। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी की नजर तीन संदिग्धों के कॉल डिटेल्स पर है, जबकि अब तक कई लोगों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं।
सीबीआई ने अदालत को बताया कि वे मामले की नए सिरे से जांच कर रहे हैं और इसके तहत कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई गई हैं। पीड़िता के पिता ने कहा कि एजेंसी द्वारा रिपोर्ट पेश किया जाना इस बात का प्रमाण है कि जांच तेज हो रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी मांग की कि जांच जल्द से जल्द पूरी हो और दोषियों को सजा मिले। इस पर न्यायाधीश ने उन्हें धैर्य रखने की सलाह दी।
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने अस्पताल के कुछ हिस्सों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया है। इससे पहले भी कई लोगों से पूछताछ की गई थी, लेकिन अब नए सिरे से कुछ और लोगों को जांच के दायरे में लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 24 और लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि अस्पताल के कुछ अन्य हिस्सों के सीसीटीवी फुटेज भी एकत्र किए जा रहे हैं।
सीबीआई ने अदालत में बताया कि वे तीन संदिग्धों के कॉल डिटेल्स की बारीकी से जांच कर रहे हैं, जिससे नए सुराग मिलने की उम्मीद है। जांच एजेंसी का कहना है कि अपराध से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द से जल्द कानून के कठघरे में लाने का प्रयास किया जाएगा।