कोलकाता, 14 अगस्त। आरजी कर कांड को लेकर भाजपा विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने नवान्न अभियान की घोषणा की है।
बुधवार को शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा में बीजेपी विधायकों के साथ धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजी कर अस्पताल कांड को लेकर अपने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु ने कहा कि अगले सप्ताह वह बीजेपी विधायकों के साथ नवान्न, राजभवन और स्वास्थ्य भवन जाकर इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
शुभेंदु ने स्पष्ट किया कि उनका अभियान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा। उन्होंने कहा, “हम भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने निर्णय लिया है कि अगले सप्ताह एक दिन नवान्न, एक दिन राजभवन और एक दिन स्वास्थ्य भवन जाएंगे। यह कार्यक्रम सीमित संख्या में और शांतिपूर्ण तरीके से होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान वे स्वास्थ्य और गृह मंत्री (ममता बनर्जी) के इस्तीफे की मांग करेंगे।
हालांकि, शुभेंदु ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे किस दिन कौन सी जगह जाएंगे। बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, इस अभियान में बीजेपी महिला विधायक भी शुभेंदु के साथ रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल में एक डॉक्टर का शव मिला था। आरोप है कि उनके साथ बलात्कार कर उनकी हत्या की गई थी। इस घटना के बाद से राज्य में राजनीतिक भूचाल आ गया है। मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर आरजी कर मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया है। बुधवार सुबह सीबीआई की एक विशेष टीम दिल्ली से कोलकाता पहुंच गई। वहीं, बुधवार को सिलिगुड़ी के बीजेपी विधायक शंकर घोष ने विधानसभा भवन के सामने धरना दिया। उनका आरोप है कि आरजी कर कांड को दबाने की कोशिश की जा रही है। शंकर घोष और अन्य बीजेपी विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर स्वास्थ्य सह मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की।