कोलकाता, 07 नवंबर । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के मामले में मृतक डॉक्टर के पिता ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है, जिन्होंने उन्हें मिलने के लिए बुलाया है। हालांकि, उन्होंने शाह से हुई बातचीत के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया और यह भी नहीं बताया कि बैठक कब और कहां होगी।

मृतका के माता-पिता ने 22 अक्टूबर को अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा था, ताकि वे न्याय पाने के लिए उनकी सहायता ले सकें। पहले राज्य के भाजपा नेताओं ने शाह के 27 अक्टूबर के कोलकाता दौरे के दौरान उनकी मुलाकात कराने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं हो पाई। मृतका के माता-पिता ने इस बात पर निराशा नहीं जताई और उम्मीद जताई कि भविष्य में वे गृह मंत्री से मिलने का अवसर पा सकते हैं।

आर.जी. कर अस्पताल में नौ अगस्त को ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल से बरामद हुआ था। उनके साथ बलात्कार और हत्या का मामला सामने आने के बाद पूरे पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने न्याय की मांग करते हुए ‘कार्य-बहिष्कार’ शुरू कर दिया था। 42 दिनों के आंदोलन के बाद, 21 सितंबर को राज्य सरकार के आश्वासन पर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल समाप्त की थी।

इस जघन्य अपराध की प्रारंभिक जांच कोलकाता पुलिस ने की थी, जिसमें एक सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर जांच सीबीआई को सौंपी गई।