गिरिडीह, 11 जुलाई । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो  की  टीम ने शुक्रवार को गिरिडीह के गांवा अंचल के राजस्वकर्मी आलोक कुमार को 20 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

डीएसपी के नेतृत्व मे धनबाद एसीबी कि टीम ने इस दौरान घूसखोर कर्मी आलोक कुमार को उसके आवास से उस समय दबोचा जब वह शिकायतकर्ता राजू यादव से जमीन म्यूटेशन के नाम पर 20 हजार रुपये ले रहा था। राजस्‍वकर्मी नेे राजू यादव से 50 हजार रुपये की मांग की थी और मांगे गए घूस की पहली किस्त 20 हजार देना तय हुआ।

शिकायतकर्ता राजू यादव भी कर्मी के बुलाए स्थान पर 20 हजार देने पहुंचा। इस दौरान पहले से तैयार एसीबी टीम ने 20 हजार नकद लेते हुए दबोच लिया।

जानकारी के अनुसार तिसरी- गांवा का राजस्व कर्मी आलोक कुमार राजू यादव से उसके तिसरी अंचल के जमीन के म्यूटेशन के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था। बाद में एसीबी ने टीम उसके घर की तलाशी भी ली।