कोलकाता, 26 नवंबर । श्री राम स्वाभिमान परिषद के तत्वावधान में कोलकाता में प्रथम हिंदुराष्ट्र अधिवेशन का आयोजन किया गया। इसमें 25 से अधिक हिंदू संगठनों ने भाग लिया। सोमवार देर शाम इस अधिवेशन में हिंदू राष्ट्र की स्थापना का संकल्प लिया गया। परिषद के संस्थापक सूरज कुमार सिंह ने इस अवसर पर समाज में हिंदुत्व के लिए कार्य करने वाले संगठनों और धर्मवीरों को धर्मवीर पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस वर्ष “धर्मवीर पुरस्कार 2024” से हावड़ा की प्रसिद्ध रामनवमी शोभायात्रा आयोजित करने वाली अंजनी पुत्र सेना, हिंदुत्ववादी नेता बीरबहादुर सिंह, प्रमोद दुबे, जॉय ऑफ शेयरिंग फाउंडेशन, और यूनिटी डिस्क्राइब स्ट्रेंथ को सम्मानित किया गया।
इस अधिवेशन में लगभग 200 से अधिक सनातन प्रेमियों की उपस्थिति रही। इसमें यह निर्णय लिया गया कि पश्चिम बंगाल में एक संयुक्त हिंदू फोरम की स्थापना की जाएगी। इस फोरम से सैकड़ों हिंदू संगठन जुड़ेंगे और एकजुट होकर कार्य करेंगे। हिंदू जनजागृति समिति के नेतृत्व में हावड़ा में एक और अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिरों और पुजारियों को जोड़ने की दिशा में पहल की गई। इसका उद्देश्य मंदिरों को आपस में जोड़कर उन्हें एकजुट करना है।