कोलकाता, 24 अप्रैल। कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर के साथ हुई छेड़खानी का विरोध किया, और इसी के चलते उसकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। मृत युवक की पहचान आईटी कर्मी संकेत चट्टोपाध्याय के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, संकेत अपनी महिला मित्र के साथ न्यूटाउन के गौरांगनगर इलाके में लिव-इन में रह रहे थे। बुधवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद युवती घर से बाहर निकल गई। आरोप है कि उसी दौरान कुछ बदमाशों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की।

युवती की चीख-पुकार सुनकर संकेत तुरंत मौके पर पहुंचे और बदमाशों को रोकने की कोशिश की। इसी पर नाराज़ होकर बदमाशों ने संकेत पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने संकेत को तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। आसपास के लोग जब तक मदद के लिए पहुंचे, तब तक बदमाश भाग चुके थे।

गंभीर रूप से घायल संकेत को एनआरएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उसकी मौत हुई।

घटना की सूचना मिलते ही न्यूटाउन पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने रात में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।