चेन्नई, 7 मई। दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सशस्त्र बलों को अपना पूर्ण समर्थन दिया है।

भाजपा तमिलनाडु के आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा किए गए पोस्ट में, रजनीकांत ने ऑपरेशन की सराहना करते हुए तमिल में लिखा- “पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है! जब तक लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता, वे रुकेंगे नहीं। जीत के साथ, पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीछे खड़ा है।”

इस पोस्ट में रजनीकांत और पीएम मोदी की प्रभावशाली तस्वीर है, जिसमें फाइटर जेट्स, विस्फोट और सैनिकों की पृष्ठभूमि दिखाई देती है।यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस तस्वीर में ऑपरेशन सिंदूर का लोगो भी है। इस पोस्ट को हजारों लाइक्स और रीट्वीट मिल चुके हैं।

एक्स पर भाजपा तमिलनाडु के एक अन्य पोस्ट में कहा गया है- “यह नया भारत है…!” जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की साहसिक और निर्णायक प्रकृति पर जोर दिया गया। यह ऑपरेशन, जिसने लश्कर-ए-ताइबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों से जुड़े नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे। भारतीय वायु सेना ने राफेल जेट्स का इस्तेमाल किया, जो SCALP मिसाइलों और AASM हैमर बमों से लैस थे और 23 मिनट के इस ऑपरेशन में प्रमुख आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।