कोलकाता15 मई। आद्रा रेलवे इंस्टिट्यूट में ‘शब्दाक्षर पुरुलिया’ के तत्ववधान में राष्ट्र नमन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना व बांसुरी वादन से हुई। शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्रीमती दिशा चट्टोपाध्याय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थीं।

कार्यक्रम में खड़गपुर, बोकारो, चक्रधरपुर आदि स्थानों से कवियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के आयोजक एवं शब्दाक्षर के जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह ने रवि प्रताप सिंह सहित सभी रचनाकारों को उत्तरीय एवं  स्मृतिचिन्ह देखकर सम्मानित किया।

कवि सम्मेलन में प्राय सभी कवियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रचनाएं पढ़ी। लगभग 3 घंटे चले इस देशभक्तिपूर्ण कवि सम्मेलन का संचालन जिला संगठन मंत्री एस. एन.तिवारी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेलकर्मी व स्थानीयजन उपस्थित थे। समापन काव्य पाठ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने किया। जिनकी पंक्तियां कुछ इस प्रकार से थीं-

पुरुलिया के शब्दाक्षर उपाध्यक्ष उमा शंकर सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ।