
रांची, 24 अगस्त । झारखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण रांची और आसपास के प्रसिद्ध जलप्रपातों का जलस्तर बढ़ गया है। सभी जलप्रपात उफान पर है। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा चेतावनी जारी करते हुए पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है।
झारखंड में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के कारण जोन्हा, हुंडरू, दशम, सीता और रिमिक्स फॉल का जलस्तर बढ़ गया है। जलधाराओं का प्रबल वेग और चट्टानों से टकराती लहरें जहां प्राकृतिक सौंदर्य का मनोरम दृश्य प्रस्तुत कर रही हैं, वहीं यह पर्यटकों के लिए गंभीर खतरे का कारण भी बन सकती है। प्रशासन ने रविवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जलप्रपातों की ओर जाने में थोड़ी-सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है।
जिला प्रशासन और पुलिस ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल जलप्रपातों के आसपास न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। प्रशासन ने बताया कि इन स्थलों पर अचानक जलस्तर बढ़ने, फिसलन भरी चट्टानों और तेज धाराओं के चलते दुर्घटना की आशंका कई गुना बढ़ गई है।
प्रशासन ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी आपात स्थिति में लोगों को तुरंत पुलिस और आपदा प्रबंधन दल से संपर्क करने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और प्रकृति का आनंद सुरक्षित दूरी से ही लें।
इस बीच मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना जताई गयी है, जिससे स्थिति और भी जोखिमपूर्ण हो सकती है।